MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट
MP Weather News: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जानें आने वाले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं के साथ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ जिलों में आंधी की भी आशंका भी जताई गई है. मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश की आशंका ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मौसम में पूरी तरह बदलाव हो चुका है.
मध्यप्रदेश के श्योपुर कला में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी, ओरछा में गरज के साथ आंधी और बारिश की आशंका जताई जा रही है.
इसी तरह नीमच में भी बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दोपहर के समय रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, रतनगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, छतरपुर, खजुराहो, बैरागढ़, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सांची में कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
अगले 5 दिनों में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से आने वाले 5 दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बेतूल, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच में हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शश्योपुर कला में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दो-तीन दिन बाद बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल में भी बारिश के चलते येलो अलर्ट रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Watch: जबलपुर के ट्रांसजेंडर भी सीख रहे अनुलोम-विलोम, Yoga Day पर उपराष्ट्रपति के सामने करेंगे योगाभ्यास