Mp rain news: मध्य प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा कुछ और जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में एमपी में बारिश से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है.


इसके अलावा रीवा, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि आने वाले 24 घंटे में बारिश को लेकर केवल सागर संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है.


सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के जिलों के अलावा रायसेन और अनूपपुर जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.


यहां हुई प्रमुख रूप से बारिश 


मध्यप्रदेश के ढीमर खेड़ा में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा चन्नौड़ी में 10, लवकुशनगर, बहोरीबंद, कुंडम में 9, विजय राघौगढ़, सिहोरा, रामनगर, जुबेरा, नागौर, उचेहरा, रैपुरा, मेहर में 8, मझौली बल्देवगढ़, शाहपुरा, सिमरिया, गढ़ाकोटा, अमरपाटन में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई है. 


ऐसा रहेगा तापमान


मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाली 31 अगस्त और 1 सितंबर को भी मौसम में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मध्यप्रदेश में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा अधिकतम तापमान 29 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से. रहेगा. 


इसे भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा कल से, राष्ट्रपति के अलावा इन नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात


MP News: केंद्र ने पंचायतों की फिजूल खर्चों पर लगाई रोक, अब सिर्फ इस काम के लिए मिलेगा पैसा