(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आने वाले 2 दिनों भारी बारिश की आशंका, जानें कहां हुई है कितनी बारिश?
MP Rain Update: मध्य प्रदेश के 12 जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश से हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
Mp rain news: मध्य प्रदेश के 12 जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं. इसके अलावा एक दर्जन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल में सामान्य से 120% अधिक बारिश हो चुकी है. इसके अलावा गुना में 84% अधिक बारिश दर्ज की गई है. विदिशा में 71, राजगढ़ में 114, शाजापुर में 66, देवास में 69, सीहोर में 66, रायसेन में 63, बेतूल में 68, छिंदवाड़ा में 69 और नीमच में 64% तक अधिक बारिश दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश के 12 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण लोगों के हाल बेहाल है. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से 50 फ़ीसदी तक अधिक बारिश हो चुकी है. मध्यप्रदेश के मंदसौर में 46%, रतलाम में 44, उज्जैन में 40, इंदौर में 24, खंडवा में 30, बुरहानपुर में 47, हरदा में 49, नर्मदापुरम में 59, नरसिंहपुर में 26, सागर में 36, अशोक नगर में 44, शिवपुर में 19% अधिक बारिश दर्ज की गई है. अभी भी मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, दतिया और अलीराजपुर में सूखा है, जबकि शेष बचे सभी जिलों में सामान्य के आसपास बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिनों में भी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में सामान्य बारिश दर्ज
मध्यप्रदेश के झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, कटनी, जबलपुर, मंडला, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में सामान्य बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें:
In Pics: जबलपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दो मजदूर घायल, देखें तस्वीरें