MP Rain Update: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश को देखते हुए कई डैमों के गेट खोल दिए गए हैं और नर्मदा नदी के किनारे के तमाम गांव में अलर्ट भी जारी हो चुका है. नर्मदा नदी के किनारे के गांवो में चेतावनी दी जा रही है. इस तेज बारिश को लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी सतर्क है और भोपाल से मानिटरिंग भी शुरू कर दी है. वहीं मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया कि 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.


मध्य प्रदेश में 14 अगस्त से शुरू हुई बारिश 17 अगस्त तक होने की संभावना है. अब तक मध्य प्रदेश के अंदर औसत 21 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से अच्छी मानी जा रही है. इस बारिश की वजह से नर्मदा पर बने बरगी डैम के चार गेट खोलने पड़े. इसके साथ ही नर्मदापुरम में भी सुबह 6:00 बजे तवा डैम के सभी 13 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं इस बारिश को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.


Bhopal Crime News: डिलीवरी बॉय को 'मनोरंजन बैंक' का नोट देने के बाद 25 हजार का मोबाइल लेकर भागा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?


कई जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट


मौसम विभाग ने राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, बैतूल, मंडला और सिवनी जिले में भारी बारिश की संभावना देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, सागर, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी, मंदसौर, उज्जैन और रतलाम में समान्य से अधिक बारिश की संभावना है. वहीं एमपी के कुछ टूरिस्ट प्लेस पर भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिनमें ओकारेश्वर, ओरछा, जबलपुर, महाकालेश्वर, रतनगढ़ हल्की बारिश का अनुमान है.


Azadi ka Amrit Mahotsav: उज्जैन के अरविंद सिंह आतंकियों से लोहा लेते हो गए थे शहीद, याद कर परिजनों के नहीं रुकते आंसू