(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather: एमपी में फिर से भारी बारिश के संकेत, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर से भारी बारिश के संकेत मिले हैं. कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश (Rain) की चेतावनी दी गई है. इनमें नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग के सभी जिले शामिल है. अभी पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग की ओर से सामान्य बारिश के संकेत दिए जा रहे थे लेकिन एक बार फिर भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के नार्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
इसके साथ ही अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, रायसेन, विदिशा, खंडवा और झाबुआ जिले में भी कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ स्थानों पर बौछार गिरने की भी संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए लोगों से भारी बारिश और गरज चमक के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की है. अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने से लोगों को बचना चाहिए. इसके अलावा पेड़ों के नीचे आश्रय नहीं लेना चाहिए.
इन जिलों में फसलों पर पड़ रहा है बुरा असर
मध्य प्रदेश के आगर मालवा, राजगढ़, गुना, भोपाल, छिंदवाड़ा, बेतूल, रायसेन, नीमच, नर्मदापुरम, देवास, विदिशा आदि जिलों में औसत से अधिक बारिश होने की वजह से कुछ स्थानों पर फसल पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इन जिलों के अलावा बुरहानपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, अशोक नगर, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, हरदा, सीहोर आदि जिलों में भी को सबसे अधिक बारिश हो चुकी है.
MP News: इंदौर में अब 24 घंटे खुला रहेगा बीआरटीएस, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
इन जिलों को बारिश की जरूरत
मध्य प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, रीवा, सीधी के अलावा सिंगरौली, सतना, पन्ना, कटनी, डिंडोरी, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, धार, ग्वालियर, मुरैना, खरगोन, जबलपुर, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों को बारिश का इंतजार है. इन जिलों में अभी औसत और औसत से कम बारिश हुई है.