MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून के दूसरे फेज में मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों से राज्य में भारी बारिश ने आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोमवार को भी तेज बारिश की वजह से राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत जबलपुर (Jabalpur) और कई अन्य जिलों में स्कूलों को भी बंद करना पड़ा था. वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज भी तेज बारिश का अनुमान है.


आज भी भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
राजधानी भोपाल की बात करें तो मौसम विभाग ने आज भी यहां भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ भोपाल में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं सोमवार को तेज हवाओं और बारिश की वजह से भोपाल में सड़कों के किनारे कई पेड़ उखड़ गए और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ साथ यातायात भी प्रभावित हुआ. भोपाल नगर निगम के कर्मचारी रास्ते में गिरे पड़े पेड़ों और शाखाओं की सफाई करते दिखे. गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) ने आज भी राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.


राज्य के नदी-नाले और बांध हुए ओवरफ्लो
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई हिस्सों में नदियां और नाले ओवरफ्लो हो गए हैं. वहीं कई बांध उफान पर है इस वजह से कई ब्रिज के द्वार खोल दिए गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि भारी बारिश को देखते हुए ही यात्रा का कहीं प्लान करें.


ये भी पढ़ें


Dhar News: आगरा-मुंबई हाईवे पर धू- धू कर जलने लगा ट्रक, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, बाल-बाल बचा ड्राइवर


Ujjain News: उज्जैन के भीषण हादसे में घायल स्कूली बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, हालचाल जाना