MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में होगी झमझमा बारिश, IMD ने 8 जिलों में जारी की चेतावनी
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से शिप्रा, नर्मदा, गंभीर, काली सिंध, कान्ह, चंबल सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. इस बीच IMD फिर कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. दूसरी तरफ कई ऐसे जिले हैं जहां पर मध्यम और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब बारिश का दौर तेजी से आगे बढ़ेगा.
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया है. इनमें गुना, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, सीहोर, नरसिंहपुर, सिवनी जिले शामिल है. मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर चेतावनी देते हुआ कहा कि यहां पर बिजली चमकने से लेकर भारी बारिश के आसार हैं.
इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायसेन, विदिशा, भोपाल, सागर, देवास, शाजापुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ में मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार आगर मालवा, अशोकनगर, राजगढ़, हरदा, दमोह, सांची, जबलपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंडला, डिंडोरी में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मंगलवार (16 जुलाई) को बारिश होगी.
बारिश से किसानों फायदा
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से फसलों को काफी लाभ पहुंच रहा है. इस बार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि 3 से 6 फीसदी अधिक बारिश हो सकती है. हालांकि, बारिश सही समय पर होगी तो किसानों को किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग जंतर मंतर वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र गुप्त के मुताबिक, उज्जैन संभाग में भी इस बार सामान्य से चार पांच फीसदी बारिश अधिक होने की संभावना है.
जल स्तर पर जिला प्रशासन की नजर
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से शिप्रा, नर्मदा, गंभीर, काली सिंध, कान्ह, चंबल सहित कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते हुए जलस्तर पर जिला प्रशासन नजर जमाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: MP: BJP विधायक ने छात्रों को दी पंचर की दुकान खोलने की सलाह, कहा- 'इन महाविद्यालयों की...'