MP Weather: मध्य प्रदेश में बाढ़ से जरूर राहत मिली है मगर अभी भी मौसम विभाग कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जता रहा है. मौसम विभाग ने राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में इस बार सामान्य से 24% अधिक बारिश हो चुकी है. अभी भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है.


पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में भी पानी बरसा है. रीवा, इंदौर और चंबल संभाग के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है. इतना ही नहीं उज्जैन, शहडोल, ग्वालियर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए भी अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास में 64 से 115 मिमी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. 


यहां पर बिजली गिरने की भी संभावना


मौसम विभाग की ओर से भोपाल संभाग के जिलों के अलावा श्योपुर कला,  बेतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी, कटनी, नर्मदापुरम जिले में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जताई गई है. इन जिले के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे आश्रय न ले. यहां पर बारिश के दौरान बिजली गिरने की संभावना बनी रहती है.


इसे भी पढ़ें:


Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री करते ही पहचान लेगा कैमरा, किए जा रहे सुरक्षा के ये हाईटेक इंतजाम


MP Government Job: मध्य प्रदेश में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं केवल दो दिन