Bhopal News: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश थमी हुई थी, लेकिन बीती रात से लगातार बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर की मानें तो आने वाले दो दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. 14 अगस्त से शुरू हुई बारिश 17 अगस्त तक होने की संभावना है. बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश के अंदर औसत 21 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से अच्छी मानी जा रही है. मौसम वैज्ञानिक एम एस चौहान का मानना है. निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है. इससे चक्रवात उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. जिसके कारण 14 अगस्त की शाम से बारिश शुरू हो गई है.



भोपाल में हो रही है जोरदार बारिश
बीती रात से हो रही बारिश के चलते भोपाल में जलभराव के हालात हो गए हैं. जबलपुर मंडला में हो रही बारिश की वजह से नर्मदा पर बने बरगी डैम के चार गेट खोलने पड़े. वहीं नर्मदापुरम में भी सुबह 6:00 बजे तवा डैम के सभी 13 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. सभी गेट 16 फीट तक खोल दिए गए हैं. 19,7,678 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है. नर्मदा पुरम के शोभापुर गांव में स्टेट हाईवे 22 पर बारिश का पानी भर गया है. वहीं उज्जैन में शिप्रा नदी में भी पानी लबालब भर रही है. शिवपुरी में बारिश में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. गलियों सड़कों निकली बस्तियों में पानी भरा हुआ है. मध्य प्रदेश के कोलार, बरगी, तवा, वाना, बांध के गेट खुल गए हैं. जिससे नर्मदा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. नसरुल्लागंज एसडीएम डीएस तोमर ने निर्देश जारी किया है. जिसमें विकासखंड स्तर के अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के दिए निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.


Independence Day 2022: सागर की महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली, डीजे पर जमकर किया डांस

क्या कहा मौसम विभाग ने?
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर-पूर्व और उससे सटे उत्तर-पश्चिम अरब सागर पर बने हुए निम्न दबाव के केंद्र से होते हुए, बीकानेर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जमशेदपुर, डायमंड हार्बर और फिर दक्षिण की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. इस कारण बारिश हो रही है. जिसके चलते आने वाले एक दो दिन तक तेज बारिश की पूरी पूरी संभावना रहने वाली है. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित मालवा के कई इलाके इस समय भरपूर बारिश के दौर से गुजर रहे हैं. 15 अगस्त से भोपाल र्मदा पुरम, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर में भारी बारिश होने के आसार हैं. रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.


Azadi ka Amrit Mahotsav: उज्जैन के अरविंद सिंह आतंकियों से लोहा लेते हो गए थे शहीद, याद कर परिजनों के नहीं रुकते आंसू