Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में दिवाली (Diwali) के बाद मौसम में बदलाव और सर्दी का दौर शुरू होगा. फिलहाल प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो दिन और गर्मी रहेगी. भोपाल में दिन का पारा 34 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि रात में भी पारा 16-17 डिग्री के बीच चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दिन में तापमान बढ़ने की वजह उत्तरी भारत वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक एक्टिव होना है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही हैं.


मौसम का विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. विस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी. साथ ही मौसम विभाग ने ये भी अनुमान जताया है कि नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह से मध्य प्रदेश में तेज सर्दी की शुरुआत होगी. फिलहाल तो राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में दो दिन और गर्मी का असर रहेगा. शुक्रवार को दमोह (Damoh) में रिकार्ड 35 डिग्री पारा दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, सतना (Satna), शिवपुरी (Shivpuri) में 34 डिग्री या इससे अधिक पारा रहा.


प्रदेश में दिन ब दिन बढ़ रही गर्मी


वहीं ग्वालियर में 30.5 डिग्री, इंदौर में 32.4, जबलपुर में 32.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं यहां रात को भी 16-17 डिग्री के बीच तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, इस नवंबर महीने में दिन गर्मी का असर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. चार नवंबर के बाद से ही पारा 33 डिग्री के पार चल रहा है. इस बीच तीन बार पारा 34 डिग्री के पार पहुंच चुका है. शुक्रवार को भी दिन तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि मध्य प्रदेश की हवा जहरीली हो गई है. 6 शहरों में 200 के पार एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया है, जो सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें- MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'उद्योगपतियों को गाली, कमलनाथ सेठ को CM फेस...'