MP Weather Update: आज नौतपा का आज चौथा दिन है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 42 जिलों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है. 12 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों को ऑरेंज और 11 जिलों को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है. नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में पारा 48.7 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि दतिया, खजुराहो, गुना, दमोह और अशोक नगर में भी तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया.
एमपी के 16 जिले लू की चपेट में रहे, जिनमें निवाड़ी, दतिया, गुना, खजुराहो, अशोक नगर, दमोह, राजगढ़, सागर, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, शाजापुर, नौगांव, टीकमगढ़, कटनी, खंडवा, शामिल देवास, भोपाल, खरगोन, शहडोल, सतना, रायसेन, जबलपुर, मंडला, उमरिया और रीवा शामिल हैं.
आज इन जिलों में लू का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, नीमच और मंदसौर शामिल हैं. यहां पारा 45 से 46 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
कहा-कहां ऑरेंज-येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर मालवा, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिले को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. जबकि जबलपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, पन्ना, मैहर, सतना, रीवा और मऊगंज को येलो अलर्ट में रखा गया है.
एमपी के पांच बड़े शहरों का तापमान
सोमवार को एमपी के पांचों बड़े शहर भी जमकर तपे. राजधानी भोपाल में जहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 32.7 रहा. इंदौर में अधिकतम 41.9, न्यूनतम 29.0, ग्वालियर में अधिकतम 46.7, न्यूनतम 29.1, जबलपुर में अधिकतम 44.5, न्यूनतम 29.4 और उज्जैन में अधिकतम पारा 43.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 29.5 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें: Indore Loudspeaker: इंदौर में 250 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, शहर काजी ने जताया विरोध