बारिश के इंतजार में चिंतित MP के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, IMD ने मौसम पर दिया ये बड़ा अपडेट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर चिंता में बैठे किसानों की चिंता जल्द दूर होने वाली है. मौसम विभाग ने किसानों के संकट को दूर करते हुए बड़ा अपडेट दिया है.
![बारिश के इंतजार में चिंतित MP के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, IMD ने मौसम पर दिया ये बड़ा अपडेट MP Weather update IMD forecast heavi rainfall forecast in Sagar Jabalpur betul weather ANN बारिश के इंतजार में चिंतित MP के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, IMD ने मौसम पर दिया ये बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/4f2db8a0156e957919aed23712f33b011724332232291340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के किसानों को लिए खुशखबरी है. बारिश को लेकर उनकी चिंता दूर होने वाली है. मौसम विभाग ने किसानों के संकट को दूर कर दिया है. मध्य प्रदेश के सिवनी और सागर जिले में भारी बारिश के संकेत दिए गए हैं जबकि दो दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की और मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं. मौसम विभाग की जानकारी के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है.
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, शहडोल, उमरिया, विदिशा, अशोक नगर और दमोह के साथ-साथ भिंड जिले का कुछ इलाका शामिल है. यहां पर मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा उज्जैन संभाग के उज्जैन, नीमच, मंदसौर, देवास में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, इंदौर, गुना, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, रायसेन, निवाड़ी, छतरपुर, कटनी, पन्ना नर्मदा पुरम, मैहर और हरदा में हल्की बारिश के संकेत मिल रहा है.
किसानों को था बारिश का इंतजार
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में किसानों को बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का क्रम लगातार जारी रहने के संकेत दिए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 2 दिन बाद ऑरेंज अलर्ट भी किया गया है. उज्जैन के किसान रघुनंदन परमार का कहना है कि सोयाबीन की फसल को अभी पानी की आवश्यकता है यदि तेज पानी गिरता है तो किसानों को निश्चित फायदा पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में डालेंगे बोनस, ग्वालियर में उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)