Madhya Pradesh Monsoon 2024 Date: मध्य प्रदेश में मौसम आज (शुक्रवार) अंगड़ाई लेने वाला है. मौसम विभाग ने प्री मानसून की बारिश के संकेत दिए हैं. बारिश से तापमान में कमी आने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आज गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि उज्जैन, रतलाम, आगर, राजगढ़, गुना, खंडवा में मध्यम बारिश के साथ बिजली भी चमकेगी.


इन जिलों में प्री मानसून की बारिश के संकेत


शाजापुर, भोपाल, विदिशा, श्योपुर कलां, इंदौर, देवास, धार, हरदा, झाबुआ और नीमच में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. जंतर मंतर वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में 24 जून तक मानसून की एंट्री हो जायेगी. ज्यादातर जिलों में 24 जून के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान ने बारिश से पारा गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक सागर, दमोह, अशोक नगर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, सांची, छतरपुर, खजुराहो, कटनी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.


गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत


हवा की रफ्तार कम होने से मानसून आगे बढ़ेगा. बता दें कि भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मानसून का शिद्दत से इंतजार है. ऐसे में मानसून से पहले की बारिश मुरझाये चेहरों को बड़ी राहत दे सकती है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान हैं.  


Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला