MP Weather Update News: नौतपे की विदाई हो चुकी है. इसके बावजूद भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि इन दिनों मौसम के दो रंग दिखाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हवा और आंधी के साथ बारिश हो रही है, इससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है. हालांकि कुछ जिलों में धूप की चुभन लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 32 जिलों में लू, हवा और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के कई जिलों में जारी है गर्मी का प्रकोप
मंगलवार (4 जून) को दिन भर गर्मी का असर रहा, जबकि शाम ढलते-ढलते प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया था. इससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्मी रही बहुत राहत मिली. प्रदेश के कई शहरों में तेज गर्मी का सिलसिला जारी है.
प्रदेश के पृथ्वीपुर, बिजावर, ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो, शिवपुरी, सतना, गुना, दमोह और शहडोल सबसे ज्यादा गर्म रहे. पृथ्वीपुर में तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर और बिजावर में 45 डिग्री, नौगांव में 44.6, खजुराहो-शिवपुरी में 44.2, सतना में 44.1, गुना में 44, दमोह में 43.6 और शहडोल में तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया.
आज 32 जिलों में गर्मी-हवा आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 32 जिलों में लू, हवा-आंधी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर दिन भर तपेंगे, जबकि शाम को हवा आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
इसी तरह भोपाल, इंदौर, जबलपुर, आगर मालवा, उज्जैन, धार, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, हरदा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में आधी गरज चमक का यलो अलर्ट है.
पचमढ़ी में सबसे ज्यादा राहत
तापमान के मामले में प्रदेश के पचमढ़ी में सबसे ज्यादा राहत वाला क्षेत्र रहा है. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 24.4 डिग्री रहा.
एमपी के पांच शहरों में कैसी रही गर्मी?
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री और न्यूनतम 29.0 डिग्री रहा. इंदौर में अधिकतम 39.3, न्यूनतम 24.6, ग्वालियर में अधिकतम 45.0, न्यूनतम 30.2, जबलपुर में अधिकतम 42.2, न्यूनतम 29.7 और उज्जैन में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 26.0 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में लगातार छठी बार BJP ने लहराया परचम, आशीष दुबे ने रिकॉर्ड मतों से हासिल की जीत