MP Weather Update : मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को अलर्ट घोषित किया है. इससे तापमान में गिरावट आने से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.


मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, हरदा, शाजापुर,  आगर मालवा, गुना, शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं.


एमपी के 40 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून की सक्रियता आज शनिवार (24 अगस्त) से बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह से 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है. 


इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इंदौर में भारी बारिश के चलते आज शनिवार को शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 


अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे कई जिले हैं जहां पर मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें राजगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, मैहर, बालाघाट, सिवनी मालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, नरसिंहपुर, नर्मदा पुरम, खंडवा, श्योपुर जिला शामिल है. 


इन जिलों में हल्की बारिश के संकेत
इसी तरह मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के संकेत दिए हैं. इनमें टीकमगढ़, सागर, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ शामिल है.


इसके अलावा रतलाम, मंदसौर, नीमच, मुरैना और ग्वालियर में भी हल्की बारिश के आसार हैं. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में मानसून अपनी पूरी गति के साथ मध्य प्रदेश में एक्टिव रहेगा. इससे पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी.


ये भी पढ़ें: 'आपको यह अधिकार किसने दिया?', नाराज दिग्विजय सिंह ने BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा से किया सवाल, जानें क्यों?