MP Weather Update News: मौसम में आए बदलाव की वजह से गर्मी के तेवर अब धीरे-धीरे नरम पड़ने लगे हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों के तापमान में 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है. 


हालांकि कई जिलों में अब भी गर्मी अपने उफान पर है, भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है.


हवा-बारिश से तापमान में आई गिरावट
प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी बारिश की वजह से शनिवार (8 जून) को  तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान धार में पारा 10.1 डिग्री लुढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि राजधानी भोपाल में पारा 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. 


कल आए मौसम में अचानक बदलाव से गुना में 7.3 डिग्री, इंदौर में 7.7 डिग्री, रतलाम में 5.3 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री, दमोह में 4 डिग्री, सागर में 3.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की. जबकि शेष जिलों में भी तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. 


प्रदेश के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 38 जिलों में हवा आंधी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नीमच में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.


इसी तरह मंदसौर, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, दमोह, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में भी हवा, आंधी के साथ बारिश हो सकती है. 


इन जिलों में जारी है गर्मी का प्रकोप
प्रदेश के10 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी गर्मी का सितम जारी है. यहां पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है. शनिवार (8 जून) को बिजावर-छतरपुर में तापमान 44.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि खजुराहो में 43.6 डिग्री और रीवा में 43.6 डिग्री तक पारा पहुंचा गया.


इस दौरान प्रदेश के सिंगरौली जिले में पारा 43.5 डिग्री, सीधी में 43.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.0 डिग्री, पृथ्वीपुर, निवाड़ी 42.7 में डिग्री, नौगांव 42.6, ग्वालियर 42.6 डिग्री और सतना में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के ये सांसद, इनको पहुंचा फोन