MP Heatwave: नौतपा की गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, 31 मई तक इन 18 जिलों में लू का रेड अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नौतपा की भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज आग के गोले बरसा रहा है. प्रदेश भर में लॉकडाउन सा नजारा है. दोपहर में सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन चालक नजर आ रहे हैं.
MP Heatwave: राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर लॉकडाउन सा नजारा है. नौतपा की भीषण गर्मी में गाड़ियों के पहिये थम गये हैं. प्रदेश की सड़कों पर दोपहर में इक्का दुक्का वाहन दिखाई पड़ रहे हैं. जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए 18 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को 31 मई तक गर्मी के कहर से राहत नहीं मिलेगी.
21 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में आए दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज बुधवार को सीहोर में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिये. अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश का सबसे गर्म इलाका सीहोर रहा. 20 शहर आज भी लू की चपेट में हैं. दतिया, पृथ्वीपुर निवाड़ी, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली, राजगढ़, दमोह, गुना, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, अशोकनगर, सीहोर, भोपाल, सागर और मलाजखंड में आसमान से आग बरस रही है.
दो दिन 18 जिलों में पड़ेंगे भारी, नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
आगामी दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने 30 मई के लिए ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, नीमच और मंदसौर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. जबलपुर, उज्जैन, सतना, सीधी, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर और खंडवा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 31 मई को ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह में भी भीषण गर्मी पड़ेगी.
जबलपुर के लोगों को ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा तोहफा, जुलाई से शुरू होगी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट