MP Weather Update: मध्य प्रदेश पानी-पानी! चार संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
MP Rain: मध्य प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है.
MP Weather Update Orange Alert: मध्य प्रदेश के चार संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा कुछ जिलों में भी भारी वर्षा की चेतावनी के चलते येलो अलर्ट जारी हुआ है. खास बात यह है कि पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 64.5 से 204.5 मिमी तक की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों के अलावा श्योपुर कलां, छतरपुर, सागर जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 64.5 से 115.5 मिमी तक की बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. इसी के चलते कई जिलों में अभी भी नदी और नाले उफान पर है. यदि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो भैंसदेही में 24, सोनकच्छ में 17, सैलाना, जेसी नगर में 15, जावर, नागदा, बेगमगंज, रतलाम में 13, शमशाबाद, रेहली में 12, बिरसा, बाजना, नरसिंहगढ़ में 11, आगर, खातेगांव, सिमरिया में 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, भोपाल और इंदौर में सिटी बसों में मुफ्त सफर
इन जगहों पर भी बारिश की संभावना
मौमस विभाग के अनुसार चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में तापमान 29.3 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बारिश के कारण तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आने वाले 13 और 14 अगस्त को भी मौसम में विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है.