MP Weather News Today: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में मानसून सीजन अपने अंतिम दौर में है. मौसम विभाग के अनुसार अब पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है, हालांकि इस दौरान हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 


मौसम विभाग ने आज रविवार (29 सितंबर) को भी प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस वर्ष प्रदेश में अब तक 43.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 17 फीसदी ज्यादा है.


एमपी में औसत से ज्यादा बारिश
पूरे प्रदेश में इस बार मानसून ने लगभग समय से दस्तक दिया था और खूब झमाझम बारिश हुई थी. इस सीजन प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में औसत बारिश 43.6 इंच होती है. 


हालांकि इस मानसून सीजन अब तक 17 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में रिकार्ड की गई, जहां 60.5 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सिवनी जिला शामिल है, जहां 56 इंच बारिश दर्ज की गई है.


बारिश बनी किसानों के लिए आफत
शुरुआत में अच्छी बारिश की वजह से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए थे, तो वहीं अब अंतिम दौर में हो रही बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. किसानों की सोयाबीन की फसल खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खड़ी है.


इसके उलट कई किसानों की फसल कटकर खेतों में ही पड़ी है, ऐसे में हो रही बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल गलने की स्थिति में आ गई है, जो किसानों की चिंता बढ़ा रही है. 


जिलेवार बारिश का आंकड़ा
बारिश के मामले में शुरुआत से ही मंडला जिला टॉप पर है. मंडला में अब तक औसत बारिश से 11.26 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है. मंडला में अब तक 60 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. 


इसी तरह सिवनी में 54.17 इंच, श्योपुर में 51.97, निवाड़ी में 50.76, सागर में 50.38, सीधी में 49.96, राजगढ़ में 48.69, डिंडौरी में 48.41, रायसेन में 47.91 और छिंदवाड़ा में 47.81 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.


ये भी पढ़ें: बुधनी विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे किसान, 30 सितंबर को निकालेंगे मशाल रैली