इंदौर-भिंड और रतलाम समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
MP Rain Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश जारी है, खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में मूसलाधार बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने 8 जिलों में अलर्ट जारी किया है. अभी तक प्रदेश में सामान्य बारिश हो चुकी है.
![इंदौर-भिंड और रतलाम समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट MP Weather Update IMD Rain Forecast Alert in Indore Bhind Ratlam Regions ANN इंदौर-भिंड और रतलाम समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/2f0d0c26df1288091675ce6617291a071725342201381584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी है. मालवा-निमाड़ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज (मंगलवार 3 सितंबर) भी मालवा-निमाड़ के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 5 सितंबर से मौसम का नया सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है, जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, भिंड, रतलाम, धार, देवास शामिल हैं. इधर सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. भोपाल में तेज बारिश की वजह से कलियासोत डैम, केरवा और भदभदा डैम के गेट खोलना पड़े. वहीं, नर्मदापुरम में भी तवा डैम के 3 गेट 4-4 फीट तक खोले गए.
सामान्य से ढाई इंच कम
प्रदेश में इस बार हो रही झमाझम बारिश की वजह से 3 सितंबर तक ही प्रदेश में कोटे की सामान्य बारिश हो चली है. महज ढाई इंच बारिश होने के साथ ही प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 37.5 इंच बारिश का आंकड़ा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला और सिवनी में हुई है.
मंडला में जहां बारिश का आंकड़ा 47 इंच तक पहुंच गया, तो वहीं सिवनी में भी 45 इंच बारिश हो चुकी है. सबसे कम बारिश रीवा में 23 इंच हुई है.
मध्य प्रदेश में कहां कितनी बारिश?
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले में मंडला नंबर-1 चल रहा है, जहां अब तक 47.19 इंच बारिश हो चुकी है. यह बारिश सामान्य से 7 इंच अधिक है. इसी तरह सिवनी में 46.07, छिंदवाड़ा में 42.64, सीधी में 42.55, नर्मदापुरम में 42.41, श्योपुर में 41.98, डिंडौरी में 41.71, रायसेन में 41.52, सागर में 40.83 और अनूपपुर में 39.26 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है.
यह भी पढ़ें: आज फिर BJP की सदस्यता लेंगे CM मोहन यादव, एमपी में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)