Indore Weather: दो दिन से लगातार छा रहे बादल गुरुवार को बरस पड़े. करीब एक सप्ताह की देरी के बाद आखिरकार इंदौर और आसपास प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो गईं. इंदौर में सुबह से छाए बादल आखिरकार दिन चढ़ने के साथ बरस पड़े. शहर के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिलीं. मौसम विभाग के मुताबिक यह प्री मानसून बारिश है और अगले एक-दो दिन तक यह गतिविधियां जारी रहेंगी.


केरल और महाराष्ट्र में असर दिखाने के बाद अब मानसून तेजी से मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है और इसका असर प्री मानसून गतिविधि के रूप में भी देखा जा रहा है. इंदौर सहित मालवा निमाड़ के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे और कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी आई है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


 इंदौर में 6 मिली मीटर बारिश दर्ज


इंदौर मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिनभर में इंदौर में 6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. हल्की बारिश में ही इंदौर के निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया. इंदौर के कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया. वहीं मुख्य मार्गों पर भी जलजमाव होने वे यातायात बाधित हुआ. 


23-24 जून के बाद लगातार तेज बारिश होने की संभावना


बता दें कि बुधवार को भी शहर में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञान विभाग और ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक वर्तमान में लोकल सिस्टम ही बारिश के आसार बना रहा है. इंदौर और आसपास 23-24 जून के बाद लगातार तेज बारिश होने की संभावना है. बहरहाल इंदौर सहित मालवा निमाड़ में प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो गईं है और कई इलाकों में बारिश हो रही है. ये जल्द ही मानसूनी बारिश में बदलेगी. 


इसे भी पढ़ें: MP Weather Update: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से मिली राहत, जानें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?