MP Monsoon: मध्य प्रदेश में जारी है बरसात का दौर, जानिए MP के किस जिले में कितनी हुई बारिश?
MP Weather News: मध्य प्रदेश में पूर्वी जिलों में औसत से 12% कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी जिलों में 4% अधिक बारिश हुई है. पूर्वी क्षेत्र में सबसे कम बारिश उमरिया में 51% हुई है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश के मामले में पूर्वी मध्य प्रदेश के जिले पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों से पीछे चल रहे हैं. यदि पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां 1 जून से अभी तक औसत से 4% कम वर्षा हुई है. मौसम विभाग लगातार भारी बारिश की चेतावनी भी दे रहा है.
मध्य प्रदेश में लगातार वर्षा का दौर जारी है 1 जून से 5 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सामान्य से चार प्रतिशत कम बारिश हुई है. यदि पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां औसत से 12% कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिम में मध्य प्रदेश में औसत से 4% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से कम बारिश उमरिया, रीवा और कटनी में दर्ज की गई है, जबकि पूर्व मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश टीकमगढ़ में हुई है. इसी तरह पश्चिम में मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बारिश ग्वालियर में दर्ज की गई है जबकि सबसे कम नर्मदापुरम में दर्ज की गई है.
पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में हुई बारिश
पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सामान्य से 12% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि बालाघाट में 32% कम, छतरपुर में 4% कम, छिंदवाड़ा में सामान्य बारिश दर्ज हुई है. इसी तरह दमोह में 10% कम, डिंडोरी में 18% अधिक बारिश हुई है.
पूर्वी मध्य प्रदेश के कटनी में 41% कम, मंडला में 19% अधिक, नरसिंहपुर में 23% कम, निवाड़ी में दो प्रतिशत कम, पन्ना में 25%, रीवा में 42%, सागर में 27 और सतना में 23% कम बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार उमरिया में 51%, सिंगरौली में 23%, सीधी में 29%, शहडोल में 3%, सतना में 23% बारिश कम दर्ज की गई है, जबकि टीकमगढ़ में 26% अधिक, सिवनी में 14% अधिक बारिश दर्ज हुई है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में जानें कहां कितनी हुई बारिश
1 जून से अभी तक पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में 29 प्रतिशत, मंदसौर में 12%, खरगोन में 21%, हरदा में 24%, बैतूल में 20%, बुरहानपुर में दो प्रतिशत, देवास में 8%, धार में 1%, शाजापुर में 6%, उज्जैन में 6% कम बारिश हुई है. इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश के सभी जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई. इनमें सबसे ज्यादा ग्वालियर में 83%, मुरैना में 63%, शिवपुरी में 41%, भिंड में 59%, भोपाल में 57%, नीमच में 44% अधिक बारिश हुई है. इसी तरह आगर मालवा में 14%, अलीराजपुर में 13%, अशोकनगर में 13%, बड़वानी में 23%, इंदौर में 20%, झाबुआ में 5%, विदिशा में 9% रतलाम और राजगढ़ में 29-29 प्रतिशत औसत से अधिक बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: मीटर रीडिंग में लापरवाही पर हटाए गए 9 कर्मचारी, बिजली चोरी केस में उपभोक्ता पर 5 लाख का जुर्माना