MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में अब मानसून विदाई की ओर है. ग्वालियर-चंबल से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि आगामी दो-तीन दिन में भोपाल सहित अन्य शहरों से मानसून विदा होगा. मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर के बाद से सर्दी अपना असर दिखाएगी, इधर सर्दी की दस्तक से पहले गर्मी व उमस लोगों को परेशान कर रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार चल रहा है.


मौसम विभाग के अनुसार आज 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से एक-दो दिन पूर्व क्षेत्र में हल्की सी बारिश हो सकती है. लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की वजह से प्रदेश से मानसून की विदाई में देरी हो रही है. हालांकि अब तक ग्वालियर-चंबल संभाग के 6 जिले जिनमें भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुन से मानसून की विदाई हो चुकी है. 


गर्मी दिखा रही अपना असर
इधर मानसून की विदाई के चलते दिन के तापमान में भी इजाफा देखा जा रहा है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार चल रहा है. गुरुवार (3 अक्टूबर) को गुना में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 36.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर में 36.6, खजुराहो 36.6, रीवा 35.7, दमोह 35.6, भोपाल 35.5, टीकमगढ़ 35.5, जबलपुर 35.1, सतना, 35.1 व उमरिया में 34.6 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 


इंदौर-उज्जैन से आज विदाई
इधर मौसम विभाग ने इंदौर व उज्जैन से आज मानसून की विदाई का अनुमान जताया है. जबकि दो-तीन दिन में राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों से भी मानसून की विदाई हो सकती है. बता दें प्रदेश में 21 जून को मानसून ने अपनी दस्तक दी थी, जबकि ग्वालियर चंबल में सबसे आखिरी में 28 को पहुंचा था और यहीं से सबसे पहले विदाई हुई है. सबसे आखिरी जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से मानसून की विदाई होगी.


ये भी पढ़ें: रतलाम में पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्‍ली-मुंबई ट्रैक पर रेल यातातात प्रभावित