MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के सीहोर में प्री मानसून बारिश के चलते लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली है. बुधवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. सीहोर के अलावा खंडवा, उमरिया, डिडोरी, सतना और सीधी में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं, राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, प्री मानसून की वजह मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है, लेकिन मानसून 20 जून के आसपास सक्रिय होने का अनुमान है.


मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया, ''प्री मानसून मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक्टिव है और मानसून लगभग 20 जून के आसपास सक्रिय होने जा रहा है. मानसून सक्रिय होने के बाद धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर होगा. प्री मानसून के चलते मध्य प्रदेश के सीहोर, खंडवा, उमरिया, डिंडौरी, सतना और सीधी में यह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें- MP Education News: शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में मिलेगा गरीब बच्चों को एडमिशन, जानें - क्या है प्रक्रिया


धीरे-धीरे मिलेगी गर्मी से राहत


मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्री मानसून सक्रिय है, जिसके चलते रोजना कहीं-कहीं तेज और हल्की बारिश देखी जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी गर्मी का असर पूरी तरह से खत्म नहीं होने वाला है. अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी बनी रहेगी और इसके बाद धीरे-धीरे तपिश से राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्यमान योजना, जबलपुर के इन अस्पतालों की हो रही है जांच