MP Monsoon News: मध्य प्रदेश में 30 जून तक दीर्घावधि औसत से 14% अधिक बारिश हुई है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 27% अधिक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 1% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. हालांकि जुलाई माह में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान जिन जिलों में बारिश कम हुई है वहां पर पूर्ति हो जाएगी.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 30 जून तक 131 मिमी सामान्य बारिश होना थी लेकिन इसके एवज में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इस तरह 14% अधिक बारिश दर्ज हुई. इसी तरह पूर्वी मध्य प्रदेश में 189 औसत बारिश दर्ज की गई है जबकि सामान्य बारिश 148 मिमी होना थी. इस तरह 27% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में 119 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि सामान्य बारिश 118 मिमी के आसपास होना थी.


मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक जुलाई माह में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर, निवाड़ी में सामान्य से सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि सबसे कम टीकमगढ़, बालाघाट, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी में दर्ज की गई है. इसी तरह छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश दर्ज की गई है.


पश्चिमी मध्य प्रदेश का हाल देखिए


पश्चिमी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश जून माह में भिंड में दर्ज की गई है. इसके अलावा मुरैना में भी सामान्य से 140 मिमी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इंदौर जिले के अतिरिक्त श्योपुर, गुना, शिवपुरी, विदिशा में भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि आगर मालवा, अलीराजपुर, बेतूल, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, हरदा, अशोकनगर में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार भोपाल, शाजापुर, सीहोर, नीमच, नर्मदा पुरम सामान्य ज्ञान पास बारिश दर्ज की गई है.


इसे भी पढ़ें: Tomato Price Hike: मध्य प्रदेश में टमाटर के भाव आसमान पर, अब अगस्त तक करना पड़ेगा इंतजार