मध्य प्रदेश के 5 जिलों में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है जबकि शेष जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. पूरे मध्य प्रदेश में अभी तक सामान्य से 16% अधिक औसत बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी के 5 जिलों में काफी कम बारिश हुई है. इन जिलों में खरगोन, खंडवा, सतना, रीवा और सीधी शामिल हैं. 1 जून से आज तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो खरगोन और सतना में सामान्य से 35% कम बारिश हुई है. इसके अलावा रीवा में 28, खंडवा में 27 और सीधी में 24% कम वर्षा दर्ज की गई है.
इसके अलावा शेष सभी जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. यदि अतिवृष्टि की बात की जाए तो इस साल अभी तक इंदौर, नीमच, श्योपुर, भिंड, नरसिंहपुर में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. अभी तक के वर्षा के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पूरी मध्य प्रदेश में 11% और पश्चिम मध्य प्रदेश में 20% अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. इस प्रकार प्रदेश में दीर्घावधि में औसतन बारिश 16% से अधिक दर्ज की गई है.
इन जिलों में अभी तक हुई सामान्य बारिश
मध्य प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, उज्जैन, मंदसौर, देवास, हरदा, नर्मदा पुरम, बेतूल, भोपाल, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर, दमोह, पन्ना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी बालाघाट में जून से 17 जुलाई के बीच सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, कटनी में सामान्य से 20% से अधिक बारिश दर्ज हुई है.
इसे भी पढ़ें: MP News: बाघ मूवमेंट एरिया में बगैर डर के हुक्का पीते हैं लोग, प्रशासन ने सील किए दो रेस्टोरेंट, लिया ये एक्शन भी