MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) के सक्रिय होने से लोगों के उदास चेहरे खिल गए हैं. खासकर किसानों (Farmers) के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है, क्योंकि फसल (Crop) के लिए फिलहाल बारिश (Rain) की जरूरत थी. किसानों का कहना है कि यह बारिश सोयाबीन फसल (Soybean Crop) के लिए अमृत साबित होगी. जिन किसानों ने बुआई कर दी थी, उनकी फसल अब तेजी से बढ़ेगी. साथ ही बर्षा से वंचित तबके के किसानों को भी लाभ होगा. 


वहीं, लोग झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उमसभरी गर्मी ने उन्हें बेहाल कर रखा था. गुरुवार को दोपहर के बाद से झमाझम बारिश का दौर शुरु हुआ. हालांकि, कुछ जिलों में बौछारें पड़ीं. भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore) और होशंगाबाद (Hoshangabad) में चार इंच बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (Metrological Dept ) के अनुसार गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मंदसौर, मुरैना, भिंड और सीहोर में भारी से भारी बारिश हो सकती है.


यहां बारिश से हो गया जलभराव


गुरुवार को दोपहर बाद सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी और होशंगाबाद में झमाझम बारिश के चलते निचली जगहों पर जलभराव हो गया. निचली बस्तियों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया है. जलभराव के कारण आवाजाही में लोगों को परेशान भी हो रही है.


यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: बजरंग दल ने की कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अशोक गहलोत की सरकार पर लगाया यह आरोप


मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने यह कहा


मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक (Senior Scientist of Meteorological Department) वेद प्रकाश सिंह ने (Ved Prakash Singh) बताया कि इस समय मानसून राजस्थान (Rajasthan) से मध्य प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) तक जा रहा है, इसके कारण प्रदेश में बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन तक यह क्रम चलता रहेगा.


इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने प्रदेश के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की थी. वहीं 5 जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया था. मौसम विज्ञान विभाग ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और बालाघाट में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई थी.


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जबलपुर की सड़कों पर घूमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ को लेकर कही यह बात