MP Monsoon Update: नौतपा के पांचवें दिन आज (बुधवार 29 मई) भी मध्य प्रदेश बुरी तरह से तप रहा है. गर्मी इतनी ज्यादा है मानो आसमान से आग बरस रही हो. लू के गर्म थपेड़ों ने देह जला दी है. इसी बीच गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. मध्य प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही एमपी में मानसून की एंट्री होने वाली है और इसी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी. 


मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. राज्य में मानसून 15 जून से आ सकता है. अनुमान के अनुसार इस बार केरल में 31 मई से ही मानसून आ जाएगा. वहीं, एमपी में अगले 17 दिन में झमाझम बारिश शुरू हो सकती है. हालांकि, भोपाल में मानसून 18 जून से आने की संभावना है. 


मध्य प्रदेश में 48 डिग्री तक पहुंचा पारा
फिलहाल, कुछ दिन एमपी के लोगों को गर्मी में ऐसे ही परेशान रहना होगा. बीते मंगलवार (28 मई) को राज्य के चार जिलों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, एक जिले में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया. निवाड़ी का पृथ्वीपुर दूसरे दिन भी सबसे गर्म जगह बनी रही, जहां टेंपरेचर 48.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दतिया में 48.4 और रीवा में 48.2 डिग्री तापमान रहा. इसके अलावा, खजुराहो में 48 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. 


अरब सागर से हवाएं गिराएंगी तापमान
IMD की ओर से जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबक है. अरब सागर से हवाएं आ रही हैं, जिस वजह से तापमान में जल्द गिरावट आएगी. हालांकि, आज के लिए मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट है. कल के लिए भी ऑरेंज अलर्ट है और उसके बाद येलो अलर्ट जारी किया जाएगा. कुछ समय बाद जल्द ही टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का मानना है कि 30 मई के बाद से हीटवेव की गंभीरता कम हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब अवैध खनन पर पुलिस नहीं कर पाएगी कार्रवाई, खनिज विभाग ने जारी किया ये आदेश