MP Weather News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिहल निकल गया है. अब मौसम विभाग की ओर से मध्यम और हल्की बारिश को लेकर संकेत दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने 23 अगस्त से लगातार चार-पांच दिनों तक भारी बारिश के संकेत दिए थे. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है. मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहा. अब एक बार फिर भारी-बड़ी से फिलहाल राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है.
इनमें जबलपुर, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, शहडोल, अनूपपुर जिला शामिल है. यहां पर गुरुवार को मध्यम बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की बात भी मौसम विभाग द्वारा कही जा रही है. इनमें रीवा, सीधी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, नर्मदा पुरम, विदिशा, सागर, दमोह, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड जिले शामिल है.
मध्य प्रदेश में सामान्य से 14% बारिश अधिक
मध्य प्रदेश में अभी तक इस साल की जो बारिश दर्ज हुई है. वह औसत से 14% अधिक है. मौसम विभाग की ओर से पहले ही या घोषणा कर दी गई थी कि इस साल सामान्य से अधिक बारिश होगी. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सामान्य से चार पांच प्रतिशत अधिक बारिश हो सकती है. अभी एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में टोल कॉन्ट्रैक्ट की समय-सीमा घटी, नियम तोड़ने पर एक लाख का जुर्माना, हर बूथ पर फास्टैग के निर्देश