MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश (Rain) और आंधी (Duststorm) के असर से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. यहां मंगलवार को कई जगहों पर ओले (Hailstorm) गिरे हैं जबकि मंडला, सिवनी और जबलपुर (Jabalpur) में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में मौसम की नई प्रणाली सक्रिय हुई है जिसके असर से आंधी-बारिश हो रही है और इसका असर 4 मई तक बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सतना, बालाघाट, दमोह, सिंगरौली, कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, श्योपुरकलां, सागर, बैतूल, अनूपपुर, मंडला, उमरिया में बाऱिश हो सकती है. 


चूंकि मौसम की नई प्रणाली मई के पहले सप्ताह तक बरकरार रहेगा इसलिए यहां के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. बारिश के बीच भी कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा उज्जैन में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 40.1, खरगोन में 40.2, रतलाम में 40, नरसिंहपुर में 40, भोपाल में 37.3, नर्मदापुरम में 39.3, उज्जैन में 37.5, इंदौर में 36.6  और ग्वालियर में 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 


जानें, कैसा रहेगा इन शहरों का तापमान
आईएमडी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे. पूर्वानुमान के मुताबिक यहां गरज के साथ बारिश होगी और साथ ही आंधी चलने के आसार हैं. इंदौर में तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 22 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि भोपाल की तरह इन दोनों शहरों में भी गरज के साथ बारिश होगी और धूल भरी आंधी चलेगी. जबकि ग्वालियर और सतना में मौसम साफ है. दोनों शहरों में तापमान 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इन सभी शहरों में आद्रता का स्तर 19 से 75 प्रतिशत के बीच रहेगा. राजधानी भोपाल में आद्रता 51 प्रतिशत, इंदौर में 57, जबलपुर 82, होशंगाबाद में 19, ग्वालियर में 75 और सतना में 71 प्रतिशत रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Indore Zoo: इंदौर चिड़ियाघर में एक बार फिर गूंजी किलकारी, बाघिन 'सुंदरी' ने तीन शावकों को दिया जन्म