MP Weather Today: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के 2 संभाग में भारी बारिश की चेतावनी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कई संभाग में अति वर्षा को लेकर येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला रुका हुआ था लेकिन एक बार फिर मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसी के चलते नदी नाले फिर उफान पर आ रहे हैं.


मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर और चंबल संभाग में अति वर्षा की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोनों संभाग के कई जिलों में 64 से 204 मिमी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा सागर संभाग के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक विदिशा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, मंदसौर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नर्मदापुरम, बालाघाट जिले में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.


नर्मदा, शिप्रा सहित कई नदियां उफान पर


मध्यप्रदेश में हो रही बारिश की वजह से प्रमुख नदियां उफान पर है. नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा शिप्रा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. इसके अतिरिक्त चंबल, कालीसिंध सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा सतत निगाह रखी जा रही है. 


भारी बारिश से फसलों पर भी खतरा


मध्य प्रदेश के कई जिले अभी बाढ़ से उभर भी नहीं पाए है, वहां पर फसलें खराब हो चुकी है. इसके बाद अब एक बार फिर मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मध्यप्रदेश के मालवा अंचल के किसानों को फसलें खराब होने की आशंका है. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. इसके बाद भी लगातार पानी गिर रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Indore Crime: बोरे में बंद लाश की हुई पहचान, मृतक के भाई ने पत्नी और उसके भंजा पर लगाया हत्या का आरोप


Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल