MP Weather Forecast: एमपी में भारी बारिश की चेतावनी, आठ जिलों में ऑरेंज, 10 जिलों में येलो अलर्ट
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के आठ जिलों के लिए ऑरेंज तो वहीं 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
MP Weather Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय बारिश (Rain) का दौर जारी है. कई जिलों में बीती रात से झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में ओडिशा (Odisha) के पास हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में बदल परिवर्तन हो गया है, जिसका असर अब प्रदेश में दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि कहीं तेज तो कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है.
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है. इसी वजह से अलग-अलग स्थानों पर बारिश का दौर बना हुआ है. एमएस तोमर ने कहा कि वर्तमान में ओडिशा और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बंगाल की खाड़ी तक बना है. कर्नाटक से लेकर गुजरात तक अपतटीय ट्रफ मौजूद है. इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र में विपरीत दिशा की हवाओं का टकराव हो रहा है. इन मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें- MP News: मॉनसून में पर्यटकों को सौगात, अंबेडकर नगर-कालाकुंड के बीच कल से हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत
मौसम वैज्ञानिक ने आगे यह कहा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आठ जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, नर्मदा पुरम, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और बारिश होने की संभावना है.
बीती रात से सीहोर जिले में बारिश जारी है. शनिवार दोपहर में बारिश नहीं होने के कारण उमस और गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन रात में इछावर, रेहटी और नसरुल्लागंज समेत कई क्षेत्रों में बारिश के चलते लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई.
यह भी पढ़ें- Chitrakoot News: शादी समारोह के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने 9 लोगोंं को रौंदा, छह की दर्दनाक मौत