MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है. अब मध्यप्रदेश के इंदौर, नर्मदा पुरम, उज्जैन, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर संभाग के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 42 जिलों में आज हल्की बूंदा-बांदी होगी.

मौसम विभाग के वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, हरदा, खरगोन, बड़वानी, धार और इंदौर जिले शामिल है. यहां पर पिछले 24 घंटे में भी भारी वर्षा हुई है. इसके बाद आगे भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. उन्होंने बताया कि जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदा पुरम, झाबुआ, बैतूल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी अति वर्षा की संभावना जताई गई है. 

संभागीय स्तर पर जारी हुआ यह अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से संभागीय स्तर पर भी यहां अलर्ट जारी किया गया है कि इंदौर, नर्मदा पुरम, उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश होगी. इसके अलावा भोपाल, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में भी वर्षा दर्ज की जाएगी. इसके अलावा गुना, अशोकनगर में भी बारिश होगी. मौसम विभाग की ओर से रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की जानकारी दी गई है. इसी तरह दतिया, भिंड, मुरैना जिले में कहीं-कहीं पर बारिश होगी. 

7 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश
मध्य प्रदेश के 7 जिले अशोक नगर, दमोह, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली को छोड़कर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. अभी भी मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. उम्मीद की जा रही है कि इन 7 जिलों में भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन 10 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, इन जिलों को मिल सकती है बरसात से राहत