MP Weather News: मानसून के दस्तक देते ही मध्य प्रदेश के आठ जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों में सभी जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जून माह के अंतिम दिनों तक पूरा मध्य प्रदेश बारिश से तरबतर हो जाएगा. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि जुलाई माह में भारी बारिश को देखते हुए एमपी के कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी हो सकता है.



मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जून को मध्य प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. इनमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिले शामिल है. इसके अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुरना जिले भी ऑरेंज अलर्ट पर रखे गए हैं. मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों मे सभी जिलों में बारिश होगी. ऑरेंज अलर्ट का मतलब साफ है कि इन जिलों में भारी बारिश की पूरी संभावना है.

झमाझम बारिश का दौर हो गया है शुरू
इसके अलावा एमपी के अधिकांश जिले येलो अलर्ट पर रखे गए हैं. डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में 4 से 6% अधिक बारिश होने की संभावना है. अभी तक तेज हवाओं की वजह से मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से रुका हुआ था, मगर एमपी में मानसून की दस्तक देने के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है.

मौसम विभाग चार प्रकार के जारी करता है अलर्ट
वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक बारिश के दिनों में मौसम विभाग की ओर से चार प्रकार के कलर कोड जारी करते हुए अलर्ट किया जाता है. इनमें यदि रेड अलर्ट किया जाता है तो यह सबसे भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट है. इसके बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है जिसमें सतर्क रहने को कहा जाता है. इसके अलावा यदि येलो अलर्ट होता है. इसका मतलब है कि बारिश पर निगरानी रखने की आवश्यकता है. यदि ग्रीन अलर्ट जारी किया जाता है तो इसका मतलब है कि किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं है.


ये भी पढ़ें: भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था RO-ARO का पेपर, मशीन के पार्ट्स के बीच छिपाकर लाया गया बाहर