बंगाल की खाड़ी से उठे मानसूनी सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीते चार दिनों से प्रदेश में किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की संभावना अनुसार आज सुबह से ही भोपाल, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और संभाग में ऑरेंट अलर्ट है. प्रदेश के 36 जिलों में बारिश की संभावना है.
दो दिन इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने आज व कल यानि 15 व 16 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुरकलां, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर जिले शामिल हैं, जहां भारी बारिश होगी. जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, इन जिलों में कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना जिले शामिल हैं.
यह जिला टॉप पर 
प्रदेश में बारिश के मामले में नरसिंहपुर जिला टॉप पर ही चल रहा है. नरसिंहपुर जिले में 1 जून से अब तक 45.78 इंच बारिश हो चुकी है, दूसरे नंबर पर सिवनी जहां 40.82, जबकि तीसरे नंबर पर डिंडोरी-जबलपुर है, जहां 40 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है. अनूपपुर, छिंदवाड़ा में बारिश का आंकड़ा 38 इंच तक पहुंच गया है. इंदौर में 35.78 इंच, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में 35 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. जबकि अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना में 21 इंच ही बारिश हो सकी है.