MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. एमपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है. इसके अलावा कोहरे की चादर ने सूर्य देवता को ढक लिया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार फिर लुढ़क गया है. मौसम में आए बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर आ गई है.
मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड अपना असर दिखाया है. एमपी का कई जिलों में तापमान काफी नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. इनमें नर्मदा पुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, विदिशा, हरदा, रायसेन, नरसिंहपुर, पन्ना और सागर जिले शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश या ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर कई जिलों में तापमान नीचे आ गया है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि एक-दो दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम की मार से किसान परेशान
उज्जैन जिले के किस हाकम सिंह के मुताबिक यदि हल्की बारिश होती है तो फसलों पर कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन यदि मध्य प्रदेश में कहीं भी ओलावृष्टि होती है तो फिर फसलों पर काफी नुकसान देखने को मिल सकता है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में गेहूं और चने की फसल सबसे ज्यादा बोई गई है. इसके अतिरिक्त ओलावृष्टि के दौरान सब्जियों पर भी नुकसान होता है.
अधिकांश जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आस-पास
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास है. कुछ जिलों का तापमान 9 डिग्री तक पहुंचा है, जबकि कई जिलों का तापमान 60 डिग्री के आसपास देखने को मिला है. इस प्रकार यदि औसत तापमान की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में न्यूनतम औसत तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: एमपी में लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव आज ट्रांसफर करेंगे 20वीं किस्त