MP Weather Forecast: बीते दिनों मौसम विभाग जताई गई बारिश की संभावना बिल्कुल सटीक रही है. शुक्रवार (29 मार्च) की शाम राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश व ओले गिरे. खरगोन में तो बिजली गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है. जनवरी-फरवरी के बाद अब मार्च महीने की विदाई भी बारिश के साथ ही हो रही है.


मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग ने 29 व 30 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी. 29 मार्च को प्रदेश के कई जिलो में बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. 


आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट जिले में बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है. 


तापमान के तेवर बरकरार
प्रदेश के कई जिलों में भले ही बारिश हुई हो, लेकिन तापमान के तेवर तीखे ही रहे. प्रदेश में पचमढ़ी में अधिकतम पारा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.0 डिग्री रहा. इसी तरह नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 35.2, न्यूनतम 20.0, बैतूल, 37.8-23.2, रायसेन 37.8-24.1, शाजापुर 37.9-22.1, सीधी 38.4-23.6, छिंदवाड़ा 38.5-21.2, धार 38.8-18.9, रतलाम 39.0-24.4, खरगोन 39.0-19.2, सिवनी 39.0-24.2, रीवा 39.2-19.6, नर्मदापुरम 39.7-25.8, मलाजखंड 39.9-20.6, खजुराहो 40.2-21.8, सागर 40.4-23.5, खंडवा 40.5-20.0, नौगांव 40.5-21.0, उमरिया 40.5-23.0, सतना 40.9-24.0, गुना 41.0-24.2, मंडला 41.2-21.0, टीकमगढ़ 41.2-25.6 और दमोह का अधिकतम पारा 42.5 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25.0 डिग्री दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें: Rang Panchami: भोपाल में आज रंगपंचमी की धूम, निकलेगा रंगपंचमी जुलूस, जानें- क्या होता है खास?