MP Weather Update: मध्य प्रदेश के अंदर बीते दो-तीन दिनों से मौसम मे लगातार परिवर्तन देखने को मिला है जिसके चलते मध्यप्रदेश में बेमौसम की बारिश का दौर चल रहा है. मध्य प्रदेश के अंदर वातावरण में आए बदलाव के कारण दो सिस्टम एक्टिवेट हो गए जिसके चलते आधे मध्य प्रदेश के अंदर बारिश का दौर चल रहा है. अचानक से तापमान में गिरावट देखी गई है और कई इलाकों में तेज गति से हवा चल रही है जिसका नुकसान फसलों, मवेशियों से लेकर आम लोगों को हो रहा है. कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है और कई स्थानों पर मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है.
इन जिलों में हुई बारिश
मध्य प्रदेश में विशेष कर भोपाल, विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, दमोह, उज्जैन, सागर, नर्मदा पुरम, खरगोन और सीहोर जिलों में तेज बारिश देखी गई है. बाकि शेष हिस्सों में सामान्य वर्षा और बादल के साथ हवा का माहौल दिखाई दे रहा है. इस बीच मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर ने बताया है कि उत्तर भारत में सक्रिय हुए विक्षोभ के चलते प्रेरित चक्रवात साउथ ईस्ट राजस्थान में बना हुआ है. साथ ही 15 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ भी बन गया है.
21 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम
इन दोनों सिस्टम के बन जाने के कारण प्रदेश में बारिश और तेज गति से हवा चल रही है. हवा के साथ साथ आंधी और ओले के कारण सामान्य जनजीवन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें विशेष कर किसानों के लिए कई क्षेत्रों में समस्या खड़ी है. जिन क्षेत्रों में कटाई चल रही है या कटाई के बाद फसलें खेतों में पड़ी है, वहां नुकसान की संभावना जताई जा रही है. 20-21 मार्च तक इसी प्रकार के हालात बने रहने की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है.
बिजली गिरने से कई लोगों की मौत
मौसम में आए परिवर्तन के चलते लगातार दिन और रात के तापमान में परिवर्तन देखा जा रहा है जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट देखी गई है और इन दोनों अस्पतालों में वायरल बुखार और सर्दी जुकाम से जुड़े कई मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. वहीं बैतूल अशोकनगर नर्मदापुरम सहित कही जिलों मे ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. नर्मदा पुरम जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति व 25 बकरियों और सागर व नर्मदा पुरम जिले में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें