MP Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. करीब 30 जिलों में मानसून की बारिश से हाल बेहाल है. पिछले 24 घंटे के दौरान दमोह में साढ़े 8 इंच बरसात हो चुकी है. जबलपुर में 8 इंच और सिवनी में 7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. झमाझम बारिश की वजह से प्रदेश के कई सूखे पड़े डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं. बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहन डैम के 10, हलाल डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं.


प्रदेश भर में हो रही झमाझम बारिश से निचली बस्तियों पर खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. इसलिए मानसून की विदाई से पहले बारिश हो रही है. सिवनी और राजगढ़ में नदी नाले उफान पर हैं. बारिश की मार सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ी है. सिवनी में हालात को देखते हुए प्रशासन ने 12वीं क्लास के स्कूलों की छुट्टी कर दी है. दूसरी तरफ राजगढ़ के स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है.


तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?


राजगढ़ में 8वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. अब तक 44 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. भोपाल के डैम भी ओवरफ्लो हो गए हैं. कलियासोत डैम के 2 गेट, कोलार के दो और भदभदा-केरवा डैम के एक-एक गेट खोले गए हैं. तीनों डैम के गेट से पानी की निकासी की जा रही है.


बरसात में अब तक भदभदा के 8 बार, केरवा के 5 बार, कोलार के 6 बार और कलियासोत के 10 बार गेट खेाले जा चुके हैं. मध्य प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिनों तक स्ट्रांग सिस्टम  एक्टिव रहेगा. बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान सटीक बैठा है. 


ये भी पढ़ें: 'हमारे पूर्वजों ने की अमेरिका की खोज, न कि कोलंबस ने', बोले MP के उच्च शिक्षा मंत्री