Mp Weather Update: मौसम (Weather) में आए बदलाव से आम लोगों को राहत पहुंच रही है. तापमान (Temperature) में आई गिरावट का असर अगले 3 दिनों तक बना रहेगा. इसके बाद फिर गर्म हवाओं का सिलसिला चल पड़ेगा. भीषण गर्मी के प्रकोप में कमी आने से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण सभी जगह बादल छा रहे हैं और तापमान कम हुआ है. 


कितना बदला है मध्य प्रदेश का मौसम


मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गुप्त के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में तापमान कमी देखने को मिल रही है. अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान भी कम हुआ है. डॉ गुप्त के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण सभी जगह बादल छा रहे हैं. इससे मौसम में परिवर्तन आ गया है. 


उन्होंने बताया कि मालवा अंचल में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था जबकि राजगढ़ सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के ऊपर तक निकल गया था. मध्य प्रदेश के कई जिले देश के गर्म शहरों में गिने जाने लगे थे, लेकिन अब एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आया है. पश्चिम विक्षोभ की वजह से माहौल ठंडा हुआ है. यह स्थिति लगातार तीन दिनों तक चलेगी. इसके बाद फिर गर्म हवाएं चलने की संभावना है.


त्यौहारों और विवाह समारोह में मिली राहत


वर्तमान समय में त्योहारों के साथ-साथ विवाह समारोह का दौर भी चल रहा है. मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतिया एक साथ मनाई जा रही है. ऐसे में भीषण गर्मी आई से थोड़ी राहत मिलने से लोग खुश हैं. इस साल गर्मी मार्च के महीने से ही शुरू हो गई थी. अप्रैल में तो मई-जून जैसी गर्मी दिखाई दी. इसके बाद मई के शुरुआती दिनों में ही लोगों के हाल बेहाल हो गए, लेकिन मौसम की करवट से एक बार फिर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दे रही है.


यह भी पढ़ें


MP News: उत्तर प्रदेश से आ रहे कंटेनर से पकड़ी गई अवैध शराब, जानिए पकड़ी गई शराब की कीमत


MP News: भोपाल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डी-मार्ट से 42 लाख रुपये से अधिक का खाद्य तेल किया जब्त