MP Weather Update: मध्य प्रदेश में खत्म होने वाला है सुहाने मौसम का दौर, जानिए किस शहर में कितना बढ़ सकता है तापमान
MP Weather Update: मौसम एक्सपर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद दिन और रात दोनों के तापमान में इजाफा होगा. राजस्थान की ओर से आने वाली पश्चिमी हवाएं फिर से अपना असर दिखाएंगी. इससे तापमान बढ़ेगा.
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के प्रभाव से कुछ दिनों के लिए गर्मी से मिली राहत का दौर अब जाने वाला है. अब एक बार फिर तीखी और भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम एक्सपर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद दिन और रात दोनों के तापमान में इजाफा होगा. राजस्थान (Rajsathan) की ओर से आने वाली पश्चिमी हवाएं फिर से अपना असर दिखाएंगी. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान (Temperature) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी होगी. कहा जा रहा है कि एक बार फिर गर्मी से लोग परेशान होंगे. वैसे बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई है. जबलपुर (Jabalpur) शहर के आसपास अभी उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
क्या है मौसम का पूर्वानुमान
रीवा और शहडोल संभाग के जिलों, बालाघाट और बैतूल जिलें में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. इसी तरह रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में औऱ बालाघाट व बैतूल जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
प्रदेश के शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.
किस शहर में कैसा रहेगा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनूपपुर जिले में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. अधिकतम तापमान जबलपुर,भोपाल, इंदौर, उज्जैन,सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों विशेष रूप से नीचे आया. शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. गर्मी रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और भोपाल व ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से कम दर्ज की गई. इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम और बाकी के संभागों के जिलों में सामान्य रही. प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान उमरिया, सीधी, दमोह, सतना में दर्ज किया गया.
चार महानगरों का तापमान इस प्रकार रहा.
शहर | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
भोपाल | 39.0(0) | 21.8(-1) |
इंदौर | -38.2(-2) | 22.4(0) |
जबलपुर | 39.5(-1) | 27.8(+3) |
ग्वालियर | 40.5(0) | 23.0(0) |