MP News: मध्य प्रदेश में अब गर्मी अपने पूरे शबाब पर आ गई है. सोमवार को प्रदेश के दर्जन भर से अधिक शहरों का पारा 40 डिग्री के पार रहा, जबकि देश के सबसे अधिक तपन वाले शहरों में भी मध्य प्रदेश ने अपनी जगह बना ली है. मध्य प्रदेश के खजुराहो और राजगढ़ देश के टॉप 10 सबसे अधिक तपने वाले शहरों में शामिल हो गए हैं.


खजुराहो में 43 डिग्री रहा तापमान
बता दें कि मध्य प्रदेश में गर्मी अब तपने लगी है. प्रदेश के दर्जन भर से अधिक शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है. जबकि देश के सबसे अधिक तपने वाले 10 शहरों की सूची में भी मध्य प्रदेश ने स्थान बना लिया है. इसी सूची में मप्र का खजुराहो 7वें नंबर, जबकि राजगढ़ 9वें नंबर पर आ गया है. इन दोनों ही जगहों का पारा 43 डिग्री के पार रहा. 


दर्जन भर शहरों में पारा 40 पार
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के दस शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग के अनुसार सागर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, उमरिया, नौगांव, जबलपुर, खेरगोन, सतना, रीवा में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जबकि दिन भर धूप की चुभन भी रही. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी अपने और तीखे तेवर दिखाने वाली है. 


खजुराहो के बाद सतना रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दर्जनभर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा, इनमें खजुराहो में सबसे अधिक गर्मी रही. मौसम विभाग के अनुसार खजुराहो में तापमान 43.2 डिग्री रहा, जबकि सतना में 42.4, टीकमगढ़ में 42.0, ग्वालियर में 41.7, नर्मदापुरम में 41.79, नौगांव में 41.4, सीधी में 41.4, रतलाम में 41.2, उमरिया में 41.1 और खरगोन में 41.0 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें : Orchha: जल्द UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल हो सकता है ओरछा! सरकार ने उठाया बड़ा कदम