(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Update: नवंबर जाते-जाते बढ़ाए ठंड, एमपी के इन जिलों का पारा तेजी से गिरा, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज
MP Weather Report: मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. ठंडी हवाओं से पारा लुढ़क रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पारा गिरने की संभावना है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में नवंबर के शुरुआत से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में सर्द हवाएं चल रही है. सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा गिर रहा है. तापमान में आ रही गिरावट के बाद लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड लग रही है. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाना शुरू कर कर दिया है.
मैदानी इलाकों में बढ़ रही ठंड
दरअसल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलेंगी. वहीं सोमवार को राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा आज भोपाल के आसमान में धुंध छाए रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा जिले में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वहीं इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इंदौर में आज धुंध छाई रहेगी. जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबलपुर में आज धुंध छाए रहने और सर्द हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पचमढ़ी में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
15 नवंबर के बाद से शुरू होगी शीतलहर
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के शुरुआत में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्द हवाएं चलेंगी. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सर्द हवाओं के कारण तापमान 5-6 डिग्री पर जा सकता है. इसके अलावा अनुमान यह भी जताया गया है कि 15 दिसंबर के बाद भोपाल सहित अन्य जिलों में शीतलहर शुरू हो जाएगी और प्रदेश में कड़ाके की ठंड लगेगी.
Shajapur News: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, अब जांच के लिए असम जाएगी पुलिस