MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले हफ्ते बारिश की वजह से गर्मी से जो राहत मिली थी, वो अब खत्म हो रही है. प्री-मानसून गतिविधियां थमने के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर का तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. पूरे राज्य में एक बार फिर से 'लू' चलने की स्थिति बन गई है. वैसे मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान छतरपुर (Chhatarpur) जिले के नौगांव में दर्ज किया गया.

 

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 41.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.  इसके अलावा में जबलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 42.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 27.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि ग्वालियर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 28.6 डिग्री सेल्सियसदर्ज हुआ.

 

जानिए एमपी में मानसून कब तक देगी दस्तक

 

भोपाल स्थित केंद्रीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब प्रदेश में अगले 15 से 20 दिनों में मानसून की दस्तक के बाद ही गर्मी से राहत की उम्मीद है. इसके साथ ही कई जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के जिलों के साथ रायसेन, राजगढ़, सीहोर, देवास, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी और मंडला में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. आपको बता दें कि देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल में सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून की आमद समय से दो दिन पहले हो गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जून के बाद मानसून मध्य प्रदेश में आ सकता है. 20 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-