Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से मानसून (Monsoon) की सक्रियता कम हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. एक हफ्ते से बारिश नहीं होने से कई जिलों में उमस बढ़ रही है. ऐसे में लोग परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर का कहना है कि शनिवार शाम से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा. द्रोणिका उत्तर से नीचे की ओर आ गई है जो अब बीकानेर, कोटा, रायसेन और रायपुर होकर बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इससे लग रहा है मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. बीते कई दिनों से बारिश थमी हुई है. इसकी वजह से बीमारियों और उमस ने पैर पसारना शुरू कर दिया था, लेकिन शनिवार शाम से मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम अपने मूल रूप में लौटने वाला है. इससे कई इलाकों में तेज गति के साथ बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग से लेकर मालवा तक कई स्थानों पर बारिश की जानकारियां प्राप्त हुई हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है. 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: 14 महीने से बंद जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दोबारा होगी शुरू, जानें- शेड्यूल