एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Pre Monsoon Update: मध्य प्रदेश में अभी और सताएगी गर्मी, इस तारीख से शुरू हो सकती है प्री मानसून बारिश
MP Pre Monsoon Update: मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 जून तक मध्य प्रदेश में प्री मानसून पहुंच जाएगा. नर्मदापुरम सहित आस-पास के इलाकों से प्री मानसून की शुरुआत होगी.
MP Pre Monsoon Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोगों को कुछ और दिनों तक गर्मी के प्रकोप को सहन करना पड़ेगा. इसके बाद 12 जून से प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत होगी. यह प्री मानसून 19 जून तक पूरे मध्य प्रदेश में राहत की बारिश बन कर बरसेगा. फिलहाल मौसम विभाग मानसून को लेकर लगातार नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि एमपी में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बारिश भी जोरदार होगी, हालांकि मौसम विशेषज्ञ सामान्य बारिश की ही जानकारी दे रहे हैं.
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 जून तक मध्य प्रदेश में प्री मानसून पहुंच जाएगा. नर्मदापुरम सहित आस-पास के इलाकों से प्री मानसून की शुरुआत होगी. यह मानसून 19 जून तक पूरा मध्य प्रदेश में छा जाएगा. प्री मानसून के बाद मानसून भी दस्तक दे देगा. अभी तपतपाती गर्मी से राहत के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा. वहीं मानसून के करीब आते ही ठंडी हवाएं शुरू हो जाएंगी. मध्य प्रदेश 7 दिनों के भीतर मानसून गर्मी से पूरी तरह राहत पहुंचा देगा.
एमपी में मछली पकड़ने पर लगा प्रतिबंध
मध्य प्रदेश में प्री-मानसून के पहले जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय की तरफ से आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं. एक तरफ बाढ़ से निपटने की तैयारी की जा रही है. वहीं नदियों पर बनी पुलिया से रेलिंग हटाया जा रहा है. राज्य के कई जिलों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अगस्त तक मछली पकड़ने पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बारिश के दौरान मछली पकड़ने पर रोक लगी रहती है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement