MP Weather Update: बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पड़ रही भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 'लू' की लपटों ने जहां माहौल को गर्म रखा था, वहीं कई मौसमी बीमारियों की वजह से लोग परेशान थे. इसी बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक एम एस तोमर ने बताया है कि शुक्रवार से मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते राज्य के अलग-अलग इलाकों में शनिवार तक बारिश होने की संभावना है.

 

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 13-14 जून से प्री मानसून एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद लगभग 15-16 जून के आस-पास महाराष्ट्र से मानसून मध्य प्रदेश पहुंच जाएगा. साथ ही साथ 20 जून के आस-पास मध्य प्रदेश में पूरी तरह से बारिश शुरू होने की संभावना है. प्री मानसून के कारण शुक्रवार को नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, भोपाल, रायसेन सहित कई क्षेत्रों में बूंदा-बांदी से मौसम खुशनुमा होने का अनुमान है, हालांकि अभी लोगों को गर्मी से राहत नही मिली है.

 

प्री मानसून बारिश के बाद गिरेगा तापमान

 

भोपाल, सीहोर, रायसेन में भीषण गर्मी का सितम जारी है. लोग घरों से बाहर भी कम निकल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक एस एस तोमर का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में प्री मानसून एक्टिविटी होने से कुछ हिस्सों में बढ़ते हुए तापमान से हल्की राहत मिल सकती है. भोपाल, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और सागर संभाग में हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें-