एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Weather Update: एमपी में तपती गर्मी से बारिश ने दिलाई राहत, जानें- कब से एक्टिव होगा मानसून
MP Weather Update: मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्री मानसून एक्टिव है, जिसकी वजह से 2 से 3 दिन हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Mansoon) के पहुंचते ही तपती गर्मी से राहत मिली है. कई जिलों में हुई बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है. मध्य प्रदेश के लोग पिछले कुछ दिनों से मानसून और प्री मानसून का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच रविवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में खासकर उज्जैन, इंदौर, भोपाल, सीहोर, सागर और विदिशा में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी और बारिश हुई, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्री मानसून एक्टिव है, जिसकी वजह से 2 से 3 दिन हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है. वहीं अभी गर्मी का असर पूरी तरह से समाप्त होने वाला नहीं है. तीन-चार दिनों तक गर्मी बनी रहेगी. इसके बाद धीरे-धीरे मानसून सक्रिय होगा. 20 जून के बाद से बारिश पूरी तरह से शुरू हो जाएगी. राहत भरी बात बस यही है कि प्री मानसून के एक्टिव होने के कारण गर्मी का असर कई इलाकों में उतना अधिक नहीं दिखाई देगा, जितना बीते दिनों दिखाई दे रहा था.
16 जून के आस-पास सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एस एस तोमर के मुताबिक प्री मानसून मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सक्रिय है. मानसून 16 जून के आस-पास सक्रिय होने जा रहा है. मानसून सक्रिय होने के बाद धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर होगा. प्री मानसून के चलते मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज और धीमी बारिश हुई है. राजगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर और खरगोन में तेज बारिश दर्ज की गई है, जबकि इंदौर, भोपाल और उसके आस-पास के इलाकों में धीमी बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement