(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में एक बार बदलेगा मौसम, अगले 4 दिनों में बारिश के आसार, जानें- IMD का ताजा अपडेट
MP Weather News: एमपी में कहीं ठंड-गर्मी और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. दिन में कई शहरों का तापमान 29-30 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई.
Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में आगामी चार दिन बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखा जाएगा. उत्तर भारत में 17 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से 20-21 फरवरी को हल्की बारिश होगी. हालांकि, यह बारिश ग्वालियर-चंबल संभाग में ही होगी, जबकि बाकि जिलों में सुबह और रात में हल्की ठंड रहेगी तो वहीं सुबह मध्यम कोहरा भी छाया रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सेंट्रल छत्तीसगढ़ के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन बना है, वहीं ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम में साफतौर पर देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे में अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद मौसम खुल जाएगा और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 20-21 फरवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश होगी.
फिलहाल ठंड-गर्मी का असर
वर्तमान में प्रदेश का मौसम मिला-जुला चल रहा है. ठंड-गर्मी और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. दिन में कई शहरों का तापमान 29-30 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार-गुरुवार की रात न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री रहा. पारे में 4.20 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के भोपाल, गुना, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सागर, सतना, टीकमगढ़ सहित कुछ शहरों में रात के तापमान में गिरावट हुई है.
खरगोन रहा सबसे गर्म
पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24.0 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 13.2 डिग्री. इसी तरह सतना का अधिकतमान तापमान 25.8, न्यूनतम 15.8. नौगांव 26.0-12.5, खजुराहो 26.2-15.0, रायसेन 26.4-14.0, गुना 26.6-11.9, सीधी 27.0-18.4, टीकमगढ़ 27.0-10.5, सागर 27.3-12.0, उमरिया 27.4-17.0, मलाजखंड 27.6-16.1, छिंदवाड़ा 28.0-16.1, सिवनी 28.2-17.0, बैतूल 28.5-14.5, नर्मदापुरम 28.8-18.2, नरसिंहपुर 28.8-15.0, रतलाम 29.0-12.5, शाजापुर 29.1-15.0, धार 29.3-14.0, खंडवा 29.5-13.4, मंडला 29.6-16.2 और खरगोन का अधिकतम तापमान 30.0, जबकि न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री दर्ज किया गया.