MP Weather Update Today: एमपी में भारी बारिश अभी नहीं छोड़ेगी साथ, आज इन जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
MP Weather Update Today: मौसम विभाग ने शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों और गुना जिलों में गरज के साथ बारिश के अलावा बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
MP Weather Update Today 16 July 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. यही वजह है कि राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. इस बीच भारी बारिश से प्रदेश के कई बांध में जलस्तर बढ़ गया है, जिसे देखते हुए बांध के गेट खोले गए हैं. मौसम केंद्र भोपाल (Mausam Kendra Bhopal) ने शनिवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में अति बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं मौसम विभाग ने शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों और गुना जिलों में गरज के साथ बारिश के अलावा बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 12.76 इंच बारिश हो चुकी है. यह अब तक की सामान्य बारिश 10.81 से 18 प्रतिशत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- MP Berojgari Bhatta: एमपी में बेरोजगारी भत्ते का उठाना है लाभ तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए- क्या है प्रॉसेस
इटारसी में हुई सबसे ज्यादा 8 इंच बारिश
इससे पहले पिछले 24 घंटो में राज्य के 49 जिलों के 196 शहरों और कस्बों में बारिश हुई है. इस दौरान नर्मदापुरम के इटारसी में सबसे ज्यादा 8 इंच बारिश हुई. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में भी तेज बारिश दर्ज हुई है। इंदौर में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 से शाम 5.30 बजे तक 6.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसे मिलाकर 21 घंटे में 1.4 इंच बारिश हो चुकी है. इस मानसून सीजन में अब तक 14.4 इंच बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- Bhopal News: अपनी सरकार पर आरोप लगाने वाले बीजेपी विधायक से मिले CM शिवराज, हुई ये बातचीत